कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे मे दर्ज किए गए 50848 नए केस, वायरस ने 1358 मरीजों की ली जान

Update: 2021-06-23 06:38 GMT

मुंबई : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हुई है। देश में दूसरी लहर का प्रभाव कम जरूर हो गया है, लेकिन अभी ये पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1358 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 50 दिनों में कोरोना वायरस के एक करोड़ केस आए हैं। इसके साथ ही महामारी के मामलों की संख्या अब 03 करोड़ के पार पहुंच गई है। एक दिन में 50,848 नए मरीज आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,28,709 पर पहुंच गई। इसी दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 1,358 लोगों के जान गंवाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,90,660 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में कोविड-19 के केस 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। इसके बाद 04 मई को 2 करोड़ का आंकड़ा पार कोरोना मामलों की संख्य़ा हो गई और महज 50 दिनों के अंदर कोरोना वायरस ने एक करोड़ मामले सामने आए, जिसके बाद कोविडसंक्रमितों की संख्या 03 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं इलाजरत मरीजों की संख्या कमी दर्ज की गई है, फिलहाल ये आंकड़ा 6,43,194 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.14 प्रतिशत है। वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.56 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि 24 घंटों में 19,327 मरीज संक्रमण से सही हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय केस 82 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़ा है, जिसके बाद 96.56 फीसदी हो गया है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67 फीसदी है। गत 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल टीकाकरण की संख्या 29,46,39,511 हो गई है।

Tags:    

Similar News