कंगना के खिलाफ जावेद अख्तर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज कराया बयान

Update: 2020-12-03 13:26 GMT

मुंबई। कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि मामले में गीतकार जावेद अख्तर ने गुरुवार को अंधेरी की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना की ओर से खुद पर की गई टिप्पणियों को लेकर जावेद अख्तर ने मुकदमा किया है। शिकायत के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट ने जावेद अख्तर का बयान रिकॉर्ड किया। बीते महीने ही जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा किया था। वेरिफिकेशन के बाद अब कोर्ट शिकायत दर्ज करने को लेकर उनके वकील निरंजन मुंदरगी का पक्ष सुनेगा। यदि शिकायत को स्वीकार किया जाता है तो फिर अदालत की ओर से कंगना रनौत को मानहानि केस के तहत नोटिस जारी किया जाएगा।

जावेद अख्तर ने अपने वकील के जरिए 2 नवंबर को सेक्शन 499 और 500 के तहत मानहानि के केस के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीते 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कंगना रनौत के बयान से उनकी छवि को ठेस पहुंची है। दरअसल कंगना ने टीवी इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी दी थी। कंगना के इस दावे के खिलाफ ही जावेद अख्तर ने शिकायत फाइल की है। अख्तर ने कहा रनौत के बयान पर आपत्ति जताई है कि वे सुइसाइड गैंग का हिस्सा हैं और उन्होंने धमकी दी थी कि यदि वह ऋतिक के खिलाफ केस वापस नहीं लेंगी तो फिर आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प उनके पास नहीं होगा। जावेद अख्तर ने कहा कि कंगना रनौत की टिप्पणी के चलते उन्हें तमाम मेसेज और कॉल आए हैं, जिनमें उन्हें धमकियां दी गई हैं। 

Tags:    

Similar News