COVID UPDATE : पुणे मे एक भी वेंटिलेटर बेड नही ! ऑक्सिजन बेड भी खत्म होने की कगार पर !

Update: 2021-04-08 05:21 GMT

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे मे लातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके चलते पुणे प्रसाशन की और से मरीजों के लिए हर संभव प्रयत्न्न किये जा रहे रहे है लेकिन इसी बीच पुणे की जनता के लिए चिंता जनक खबर ये है कि पुणे में अब एक भी वेंटिलेटर  बेड उपलब्ध नहीं है.इतना ही नहीं कोरोना के मरीजों के लिए उपचार के लिए सबसे महत्वपूर्ण ऑक्सीजन बीएड की संख्या ख़त्म होने को है. पुणे में सिर्फ ३७६  ऑक्सीजन बेड बचे हुये है और जो बचे हुए है उसके लिए लोगो के लगातार फ़ोन आ रहे है इसलिए ऑक्सीजन बेड भी वेटिंग में है और ऐसे हालत को देखते हुए पुणे प्रशाशन की चिंता और भी बढ़ती जा रही है. 

कहा जा रहा है की पुणे प्रशाशन ने सेना की मदद भी है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है

पिछले 24 घंटे में पुणे में 5651  पॉजिटिव मरीज मिले है और ५४ मरीजों की मौत हुई है. पुणे में कुल मरीजों की संख्या  4 लाख 60 हजार 71  हजार है जिसमे 100 से ज्यादा लोगो की हालत चिंताजनक है. पुणे में अभी तक ५ हजार से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है.

Tags:    

Similar News