Twitter:पत्रकार,पॉलिटिशियन के अकाउंट्स पर NO एक्शन,सरकार के नोटिस पर 500 अकाउंट्स सस्पेंड

Update: 2021-02-10 08:10 GMT

नई दिल्ली। Twitter ने 500 अकाउंट्स पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. भारत सरकार ने ट्विटर से 1400 अकाउंट्स को पूरी तरह बैन करने का फरमान सुनाया था जिसके बाद ट्विटर ने अब जाकर इसपर एक्शन लिया है. सरकार ने कहा था कि ये सभी अकाउंट्स किसान आंदोलन और तीनों कृषि कानून के खिलाफ ट्वीट कर रहे थे वहीं कई अकाउंट्स का कनेक्शन पाकिस्तान से भी था.ट्विटर के मुताबिक पिछले हफ्तों में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए आपत्तिजनक कंटेंट वाले हैशटेग की विजिबिलिटी भी कम कर दी गई है। ट्विटर ने यह भी बताया कि कुछ अकाउंट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें भारत में ब्लॉक किया गया है, लेकिन वे दूसरे देशों में एक्सेस रहेंगे।

साथ ही कहा, 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को प्रोटेक्ट करते हुए न्यूज मीडिया, पत्रकार, एक्टिविस्ट और पॉलिटिशियन से जुड़े किसी अकाउंट पर एक्शन नहीं लिया गया है, क्योंकि हमें नहीं लगता कि सरकार ने जो निर्देश दिए हैं वे भारतीय कानून के मुताबिक हैं।' सरकार ने 2 दिन पहले ट्विटर से 1,178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट्स हटाने को कहा था। सरकार का कहना था कि इन अकाउंट्स के जरिए किसान आंदोलन से जुड़ी गलत जानकारियां और भड़काऊ कंटेंट फैलाया जा रहा है। ट्विटर ने बताया कि पिछले 10 दिनों में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड आईटी की तरफ से कई आदेश मिले थे, जिनमें विवादित अकाउंट्स ब्लॉक करने के लिए कहा गया था।

Tags:    

Similar News