Maharashtra:वैक्सिनेशन रोके जाने पर निरुपम का हमला,कहा-सीएम व मंत्री बस खिंचवा रहे थे फोटो

Update: 2021-01-17 11:42 GMT

मुंबई। कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ है. पहले फेज में देश भर के हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है, पर महाराष्ट्र में फिलहाल वैक्सिनेशन प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई है. कहा जा रहा है जिस कोविन एप के जरिए वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है, उसमें खराबी आ गई है. लिहाजा टीकाकरण के इस अभियान को 18 जनवरी तक के लिए पूरे महाराष्ट्र में रोका दिया गया है. कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने वैक्सीनेशन प्रोगाम पर सवाल उठाएं हैं. सीएम और बाकी मंत्रियों को फोटो खिंचवाने के बजाय तकनीकी खामियों पर काम करना चाहिए था.संजय निरुपम ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए लिखा है, 'महाराष्ट्र में वैक्सिनेशन का काम रोक दिया गया है।

तकनीकी कारण बताया जा रहा है. कल फोटो-ऑप की होड़ लगी थी. वैक्सीन कर्मचारियों ने लगवाए, फोटो मुख्यमंत्री और मंत्री लोग खिंचवाए. बजाय इसके प्रोसेस और वैक्सीन को दुरुस्त करने पर ध्यान देते तो किरकिरी नहीं होती.मनपा ने एक बयान में कहा, '16 जनवरी को कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान कोविन-ऐप में तकनीकी खामी देखने को मिली है. केंद्र सरकार की ओर से समस्या का समाधान करने के लिए बता दिया गया है. शनिवार को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी. हालांकि सरकार ने निर्देश दिया है कि आगे से सभी एंट्री ऐप के जरिये की जाएंगी. कोविन-ऐप की गड़बड़ी ठीक होने के बाद टीकाकरण कार्यक्रम दोबारा शुरू होगा.'

Tags:    

Similar News