शरद पवार ने प्रशांत किशोर से मीटिंग कर 24 घंटे के भीतर बुलाई 15 विपक्षी दलों की बैठक, क्या होगी रणनीति !

Update: 2021-06-21 10:57 GMT

मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज ही प्रशांत किशोर से मुलकात की है और इस मीटिंग के 24 घंटे के भीतर ही शरद पवार ने कल मंगलवार को विपक्ष की अहम बैठक बुलाई है.इस  बैठक में 15 दलों के नेता शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कल शाम चार बजे राष्ट्र मंच की बैठक दिल्ली में होगी बैठक में राष्ट्र मंच के बैनर तले एक साथ आने पर चर्चा होगी. बैठक शरद पवार के आवास पर होगी 

बैठक में पहली बार शरद पवार शामिल होंगे। 2018 में यशवंत सिन्हा ने राष्ट्र मंच की स्थापना की। सिन्हा अब टीएमसी के उपाध्यक्ष हैं।

सर्जरी के बाद पिछले कुछ दिनों से अपने मुंबई स्थित आवास पर आराम कर रहे शरद पवार रविवार रात दिल्ली पहुंचे. वह 23 जून तक दिल्ली में रहेंगे। देश के राजनीतिक हालात और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए शरद पवार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे है ये तय है.

पिछले हफ्ते प्रशांत किशोर शरद पवार के आवास सिल्वर ओक गए थे। 3 घंटे तक बैठक चली थी। पता चला है कि बैठक में देश के साथ राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। यह पता चला कि पूरे देश में नई रणनीति बनाई जाए ,क्या योजना बनाई जाए, महाराष्ट्र विधानसभा में रणनीति कैसे बनाई जाए। पता चला है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशांत किशोर के साथ राज्य में रणनीति बनाने पर सहमति जताई है.

Tags:    

Similar News