शरद पवार की प्रशांत किशोर से दूसरी मुलाकात,आगामी चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद अब राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार दिल्ली पहुचे है और शरद पवार आज प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात करेंगे । प्रशांत किशोर के साथ शरद पवार की दूसरी मुलाकात है।
अगले साल यानि 2022 मे राष्ट्रपति का चुनाव भी होना है। 2024 मे लोकसभा चुनाव है। ऐसे मे प्रशांत किशोर के साथ शरद पवार की मीटिंग महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल चुनाव के वक्त एक अच्छे रणनीतिकार के रूप मे उभर कर सामने आए है तो ऐसे मे प्रशांत किशोर शरद पवार के साथ इन दोनों चुनाव की रणनीति पर जरूर चर्चा करेंगे।
पिछले सप्ताह भर मे महाराष्ट्र की राजनीति मे काफी हलचल देखने मिल रही है।देवेन्द्र फड़नवीस ने शरद पवार से मुलाकात की. काँग्रेस के नेता लगातार महाराष्ट्र मे अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे है तो संजय राऊत कहा चुके है कि एनसीपी और शिवसेना एक अच्छा गठबंधन हो सकता है। और हाल ही मे शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने जिस तरह से बीजेपी के साथ गठबंधन करने की बात कही है. इन हलचलों के चलते अब सभी की नजर महाराष्ट्र की राजनीति पर टिकी हुई है ।