मुंबई। विद्या बालन स्टारर शॉर्ट फिल्म नटखट एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर)- 2021 की रेस में शामिल हो गई है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी रॉनी स्क्रूवाला वीडियो प्रोडक्शन (RSVP) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि हमने नटखट धरती के हर कोने तक पहुंच बनाने और यह मैसेज देने के लिए बनाई है कि बदलाव अपने घर से ही शुरू होता है। ऑस्कर-2021 की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में इसके शामिल होने से एक्साइटेड हैं। विद्या बालन ने फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि एक साल जो अशांत रहा है, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसने मुझे अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिका निभाने का मौका दिया है। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर शान व्यास ने कहा कि वे फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने से बहुत खुश हैं। उनके मुताबिक, अगर यह फिल्म शॉर्टलिस्ट हो जाती है तो हमारे सिनेमा के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाएगी।
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई
2020 के उथल-पुथल भरे वक्त में भी नटखट ने अपना सफर जारी रखा और दुनियाभर के कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में वर्चुअली इसकी स्क्रीनिंग की गई। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका के वी आर वन: अ ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल (2 जून 2020) में किया गया था। उसके बाद इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट (15-20 जुलाई, 2020) में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी। फिल्म ने जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड अपने नाम किया। इसे लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (17-20 सिंतबर 2020), साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल ऑरलैंडो / फ्लोरिडा फिल्म फेस्टिवल (10-11 अक्टूबर, 2020) के लिए भी आमंत्रित किया गया था। मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल (16-23 अक्टूबर 2020) में भी यह फिल्म दिखाई गई। फिल्म बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (7 नवंबर, 2020) में विनर रही।