मुंबई पुलिस ने कलर कोड मुहिम को किया कैंसिल , ये है वजह

Update: 2021-04-24 06:33 GMT

 मुंबई : मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन के समय में बेवजह गाड़ियों की आवाजाही को रोकने के लिए पिछले सप्ताह कलर कोड लागू किया था जिसके अंतर्गत अत्यावश्यक सेवा के लिए काम आने वाली गाड़ियों पर लाल , हरा और पिले रंग का स्टिकर लगाने का आदेश दिया गया था लेकिन अब मुंबई पुलिस ने इस नियम को कैंसिल कर दिया है और ट्वीट कर कहा है की कलर कोड कैंसिल कर दिया है लेकिन गाड़ियों की चैकिंग शुरू रहेगी और आशा करते है की  #TakingOnCorona  में आप हमारे साथ खड़े रहेंगे और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे 


मुंबई में आने वाली और मुंबई से बाहर जानेवाली गाड़ियों की संख्या बहोत ज्यादा है और नाकाबंदी के दौरान अत्यावश्यक सेवा की गाड़िया ट्राफ्फिक में ना फंसे इसलिए मुंबई पुलिस ने ये कलर कोड स्किम शुरू की थी लेकिन अब ये स्किम पीछे लेने की क्या वजह है ये तो खुद मुंबई पुलिस ही जानती होगी.


Tags:    

Similar News