राज ठाकरे की चेतावनी के बाद अब मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर, बनाया ये एक्शन प्लान
मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर 3 मई तक राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा लगा दी जाएगी. राज ठाकरे द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद राज्य में माहौल गरमाता दिख रहा है जिसके चलते राजनीतिक माहौल भी बदलते हुए दिखाई दे रहा है
राज ठाकरे की चेतावनी के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है ताकि मुंबई में कानून-व्यवस्था का मुद्दा न उठे जिसके चलते अब मुंबई पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है।
1 - शहर के 94 थानों में 1504 प्वाइंट बनाए गए हैं। हर थाने में 4 बीट चौकियां हैं। 24 घंटे पेट्रोलिंग की जाएगी
2 - एसआरपीएफ के 57 टुकड़ी तैयार हैं। एक यूनिट में 26 पुलिसकर्मी होंगे। प्रत्येक यूनिट में में स्थानीय हथियार विभाग की पुलिस होगी
3 - शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई है।
४- रैपिड एक्शन फोर्स की 4-6 यूनिट तैनात की गई हैं। हर यूनिट में 14 पुलिसकर्मी हैं। डेल्टा टीम भी बनाई गई है। हर थाने से दो सिपाही तैनात किए गए हैं।
5 - 5 मिनट में दंगल स्थल पर पहुंची पुलिस पहुंचेगी