मोदी संग 'प्रचार' नहीं आया काम, ट्रंप नहीं भारतीयों की पसंद बाइडेन

Update: 2020-11-05 09:08 GMT

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में पीएम मोदी के साथ 'प्रचार' करने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप को भारतीय मतदाताओं की ओर से तगड़ा झटका लगा है। ट्रंप को उम्‍मीद थी कि 'हाउडी मोदी' और अहमदाबाद में लाखों की भीड़ को संबोधित करने के बाद भारतीय समुदाय उनकी ओर आएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नैशनल एग्जिट पोल की रिपोर्ट के मुताबिक 64 फीसदी एशियाई अमेरिकी लोगों ने बाइडेन के समर्थन में वोट किया और केवल 30 फीसदी वोट ट्रंप को मिले हैं। वर्ष 2016 में भी चुनाव के दौरान लगभग इतने ही फीसदी लोगों ने ट्रंप का समर्थन किया था।

अमेरिका में सबसे ज्‍यादा बढ़ रहे वोटों में एशियाई अमेरिकी लोगों की तादाद सबसे ज्‍यादा है। हालांकि कुल मतों उनकी संख्‍या अभी 5 फीसदी से कम है। विश्‍लेषकों का मानना है कि स्विंग स्‍टेट में एशियाई मूल के अमेरिकी नागरिक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। एशियाई अमेरिकी वोटरों के सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने सबसे ज्‍यादा वोट जो बाइडेन को दिया है। वहीं वियतनाम मूल के अमेरिकी नागरिकों ने चीन के खिलाफ जोरदार हमला बोलने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप का समर्थन किया। सबसे मजेदार बात यही रही कि चीनी मूल के अमेरिकी वोटरों ने सबसे ज्‍यादा डोनाल्‍ड ट्रंप को वोट दिया है। चीनी नागरिकों ने चीन के क्रूर कम्‍युनिस्‍ट शासन के खिलाफ उठ खड़े होने के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रशंसा की। 

Similar News