मनसे की बिग बॉस कंटेस्टेंट जान कुमार सानु को मारने की धमकी !

मराठी का मुद्दा एक बार फिर गरमाया;

Update: 2020-10-28 08:17 GMT

मुंबई : बिग बॉस सीजन 14 शुरू हो चुका है शुरुवात मे बिग बॉस को लोग उतना प्रतिसाद नही दे रहे थे लेकिन धीरे धीरे अब बिग बॉस हर साल की तरह घर के बाहर सुर्खियों मे रहने लगा है इस बार के सीजन मे कुमार सानु के बेटे जान कुमार सानु और  राहुल वैद्य के बीच लगातार बहस हो रही है इसी बीच जब राहुल बिग बॉस काँटेस्टेंट निक्की के साथ मराठी मे कुछ बात कर रहे थे तो जान ने कहा की क्या मराठी मे बात करते हो मुझे चीड़ मचती है । ब सफिर क्या था घर के भीतर तो कुछ नहीं हुआ लेकिन घर के बाहर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने जान के इस शब्द को लेकर आपत्ति जताई है और अमेय ने कहा है कि मुंबई मे रहकर तू तेरा करियर कैसे बनाता है मै देखता हूँ , तुझे खुद से ही चीड़ आएगी ये मेरी गारंटी है और जल्द ही हम मराठी सबक सिखाएंगे ॥

खोपकर ने कहा है की कलर्स ने वैसे तो ये सीन कट करना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं गद्दारों के चेहरे कैसे होते है ये दिख गया बिग बॉस की शूरवात धीमी हुई थी लेकिन घर के अंदर की लड़ाई का असर अगर बाहरी दुनिया मे होगा तो जाहीर है इसका सीधे फायदा बिग बॉस को ही होगा 

Tags:    

Similar News