'वायरल' वीडियो के लिए विधायक चंद्रकांत नवघरे ने मांगी माफी, फूट-फूट कर रो पड़े विधायक नवघरे

Update: 2021-10-14 06:31 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र के हिंगोली में वासमत विधानसभा राकांपा के विधायक चंद्रकांत नवघरे का सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल चंद्रकांत नवघरे छत्रपति शिवाजी के प्रतिमा के घोड़े पर सवार हो गए थे, जिसके बाद चंद्रकांत नवघरे को लोगों ने जमकर ट्रोल किया। अपने एक बयान में चंद्रकांत नवघरे ने कहा कि '' छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को प्रणाम करते हुए अनजाने ही सबके अनुरोध पर हम मूर्ति के घोड़े पर सवार हो हुए। यह अनजाने में हुई गलती है। छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए मेरे मन में अत्यंत सम्मान और प्रेम है। चंद्रकांत नवघरे ने आगे कहा, मैं इस अनजाने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं।

छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी प्रतिमा के निर्माण के अवसर पर आज वासमत शहर में जुलूस निकाला गया। महाराज की प्रतिमा नगर में पहुंचते ही वासमत के विधायक चंद्रकांत नवघरे को पार्टी के सभी नेताओं की ओर से क्षेत्र के विधायक छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अभिनंदन करने का अवसर दिया गया. सभी के अनुरोध पर विधायक नवघरे उनका अभिनंदन करने गए। इस बार उनका अनजाने में मूर्ति पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विधायक नवघरे ने अब घटना पर सफाई दी है और मीडिया से बात करते हुए विधायक नवघरे अपने आंसू नहीं रोक पाए और विधायक नवघरे फूट-फूट कर रो पड़े.


इस अनजाने में हुई हरकत के लिए विधायक नवघरे ने माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा, "मैं एक सामान्य परिवार का कार्यकर्ता हूं और मेरे विरोधी अनजाने में हुई गलती के लिए मुझ पर निशाना साध रहे हैं।"

Tags:    

Similar News