चुनाव से पहले गोवा बीजेपी के मंत्री माईकल लोगों ने पार्टी से दिया इस्तीफा
मुंबई : शनिवार को गोवा समेत पांच राज्यों की चुनाव की तारीख घोषित कर दी गयी है और ऐसे में गोवा बीजेपी के कलंगुट के विधायक ग्राम विकास मंत्री माइकल लोबो ने इस्तीफा मुंख्यमंत्री को दे दिया उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को अपने विधायकपद का भी राजीनामा सौप दिया.
माइकल लोबो ने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि गोवा बीजेपी मनोहर परिकर के नक़्शे कदम पर चलते दिखाई नहीं दे रहा है और जिन कार्यकर्ताओ ने उनका साथ दिया उन्हें भाजप द्वारा साइडलाइन किया जा रहा है.
माइकल लोबो कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते है इस तरह की चर्चाए है लोबो साल २००५ से बीजेपी में शामिल थे २०१२ में चुनाव लड़ा था और लगातार २ बाद विधायक चुने गए और पिछले साल उन्हें ग्राम विकास मंत्री बनाया गया .
After a lot of reasoning and contemplation, I have submitted my resignation as a MLA & Minister. The way ahead from here will be a well thought decision in the favor of the welfare of Bardez and with the support of our people. pic.twitter.com/UEzcrlvaIX
— Michael Lobo (@MichaelLobo76) January 10, 2022