मराठा आरक्षण की मांग को लेकर काले कपड़ों मे मराठा आंदोलनकारियों का मुक मोर्चा
मुंबई : मराठा समाज आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर आज सड़क पर उतरा है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मराठा समाज आरक्षण बहाली के लिए आज मूक आंदोलन कर रहा है। कोरोना के चलते इस आंदोलन को अनुमति नहीं है लेकिन फिर भी आंदोलन से लोग जुडते जा रहे है।
इस आंदोलन मे कोल्हापुर के पालक मंत्री सतेज पाटिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ,स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेंद्र पाटिल यादवकर, शिवसेना सांसद संजय मांडलिक, और बहुजन वंचित अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर भी मौजूद हैं।
राज्यसभा सांसद छत्रपति संभाजी राजे के नेतृत्व में आंदोलन की शुरुआत कोल्हापुर के छत्रपति साहू महाराज समाधि स्थल से की गई है धीरे धीरे अब इस आंदोलन से लोग जुडते जा रहे है। इस आंदोलन मे लोग काले कपड़े पहन कर विरोध जता रहे है।
आंदोलनकारी काले कपड़ों मे, हाथ और माथे पर काला रिबन लगाए और काल मास्क पहने आंदोलन करते हुए दिखाई दे रहे है
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को खारिज किए जाने के बाद मराठा समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों और अभ्यर्थियों को 10% का आरक्षण देने का निर्णय 1 जून को उद्धव सरकार (MVA)की ओर से लिया गया है.