मनसुख की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई,चेहरे-पीठ पर जख्मों के निशान

Update: 2021-03-07 06:32 GMT

ठाणे। व्यापारी मनसुख हीरेन की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। मनसुख की बॉडी करीब 10 घंटे तक पानी में पड़ी रही थी। चेहरे और पीठ पर जख्मों के निशान भी मिले हैं। मनसुख का विसरा कलीना की फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है। ये डिटेल रिपोर्ट आने के बाद कई सवालों के जवाब स्पष्ट हो सकेंगे। मनसुख की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चेहरे और आंखों पर जख्मों के निशान मिले हैं। पीठ पर भी दो जगह जख्म मिला है।

जख्म कब और कैसे लगे, इसका जिक्र रिपोर्ट में नहीं किया गया है। न ही कोई आधिकारिक बयान आया है। रिपोर्ट से यह जरूर पता चला है कि डेड बॉडी मिलने से 12 से 13 घंटे पहले मनसुख हिरेन की मौत हो चुकी थी। तारीख और समय का जिक्र नहीं है। मनसुख की बॉडी पानी में 8-10 घंटे तक डूबी रही। कलीना की फॉरेंसिक साइंसेस लेबोरेट्री से मनसुख की विसरा रिपोर्ट आने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। 

Tags:    

Similar News