'शुद्र' वाले बयान पर नड्डा से बोले मांझी-अपनी बड़बोली प्रज्ञा ठाकुर को समझा दो..वरना
पटना। बिहार में एनडीए के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहा है कि वे प्रज्ञा ठाकुर को समझा दें। प्रज्ञा ठाकुर उन्हें शूद्र और आतंकवादी का फर्क नहीं बताएं। प्रज्ञा ठाकुर ने एमपी सीहोर में क्षत्रिय समाज के एक कार्यक्रम में कहा था कि क्षत्रिय को क्षत्रिय कहने पर वे बुरा नहीं मानते। इसी तरह ब्राह्मण तथा वैश्य को वैश्य कहने पर भी उन्हें बुरा नहीं लगता है। पर, शूद्र को शूद्र कहने पर वह बुरा मान जाता है।
प्रज्ञा ठाकुर ने पूछा कि आखिर इसका क्या कारण है? उनमें नासमझी है, इसलिए वे समझ नहीं पाते हैं। इस बयान के लिए प्रज्ञा ठाकुर पूरे देश में आलोचना की शिकार हो रही हैं। विपक्ष, इसे बीजेपी की मानसिकता बताकर हमलावर है। बिहार में एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी भी इससे भड़के हुए हैं। जीतन राम मांझी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि वे अपनी बड़बोली सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अनुसूचित जाति व जनजाति समाज को अपमानित नहीं करने को लेकर समझा दें। प्रज्ञा ठाकुर हमें नहीं बताएं कि कौन शूद्र है और कौन आतंकवादी है। मांझी ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान के लिए देश के दलितों से माफी मांगें।