जूही चावला की 5G की याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही शख्स जूही का गाना गाने लगा तो वकील ने कहा

Update: 2021-06-03 09:14 GMT

मुंबई : दिल्ली उच्च न्यायालय में अभिनेत्री जूही चावला की 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान अचानक एक व्यक्ति ने चावला की फिल्मों के गाने गाने  शुरू कर दिए। ऑनलाइन सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के निर्देश पर गाना गाने वाले शख्स को हटाए जाने के बावजूद वह दोबारा शामिल होकर बीच-बीच में जूही चावला की फिल्मों के गीत गाने लगा।

सुनवाई के दौरान जुड़ी रहीं। अलग-अलग नामों से सुनवाई में शामिल होने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले  ''हम हैं राही प्यार के'' का ''घूंघट की आड़ में दिलबर का दीदार अधूरा रहता है'' गीत गाया, जिसके बाद उसे सुनवाई से हटा दिया गया। इसके बाद फिर से यह व्यक्ति सुनवाई में जुड़ गया और उनकी एक और फिल्म ''नाजायज'' का ''लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है'' गाने लगा। दोबारा हटाए जाने पर एक बार फिर व्यक्ति ने ''मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी'' गाया।

न्यायमूर्ति ने कोर्ट मास्टर को कार्यवाही रोकने को कहा और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस व्यक्ति का पता लगाने के निर्देश दिए ताकि उसे इस हरकत के लिए नोटिस जारी किया जा सके।

Tags:    

Similar News