CBI दफ्तर के बाहर डेढ़ घंटे से बैठी हैं ममता बनर्जी, अपने पार्टी के मंत्रियों की गिरफ़्तारी से गुस्साई ममता

Update: 2021-05-17 08:32 GMT

मुंबई :  नारदा स्टिंग मामले में CBI द्वारा सोमवार सुबह टीमसी के वरिष्ठ मंत्री सुब्रत मुखर्जी, मंत्री फिरहाद हकीम, तृणमूल विधायक मदन मित्रा एवं पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल मे चुनाव के बाद अब सियासी घमासान तेज हो गया है अपने नेताओं की गिरफ्तारी से गुस्साई  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले करीब डेढ़ घंटे से कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय के बाहर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआइ को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि मुझे भी गिरफ्तार किया जाए, वरना मैं यहां से नहीं निकलूंगी। ममता वहीं डटी हुई हैं। ममता का आरोप है कि बिना कोई नोटिस दिए उनके नेताओं को अचानक गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है।


Full View



Tags:    

Similar News