मुंबई : पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में रेमेडिसवीर इंजेक्शन की कमी हुई है इंजेक्शन लेने के लिए मरीजों के रिश्तेदारों की बड़ी भीड़ कई जगहों पर देखने मिल रही है. प्रशासन ने कुछ स्थानों पर कालाबाजारी करने वालो लोगो पर सख्त कार्रवाई भी की है. इसी बीच प्रवीण दरेकर भाजपा के विधान परिषद में विपक्ष के नेता, और भाजपा के विधायक प्रसाद लाड ने 50,000 इंजेक्शन देने की घोषणा की क्योंकि महाराष्ट्र में इंजेक्शनों की भारी कमी है।
प्रवीण दरेकर और प्रसाद लाड रीमेडिसवीर की कमी के कारण दमन के एक फार्मा कंपनी में गए और घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र सरकार को 50,000 हजार रेमेडिसवीर देगी.
रेमेडिसवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के चलते पुणे में एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया जहा से मरीजों के लिए रेमेडिसवीर इंजेक्शन की व्यवस्था की गयी है. केंद्र सरकार की अब रेमेडिसवीर इंजेक्शन पर बराबर की नजर है कहा मिला रहा है और कहा नहीं ताकि मरीजों को रेमेडिसवीर इंजेक्शन के चलते किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो.उम्मीद करते है की जल्द से जल्द रेमेडिसवीर इंजेक्शन की कमी को पूरा किया जा सके.