Lockdown 2021: पत्रकारों की मदद के लिए फिर एक बार आगे हाथ बढ़ाए Eastern Press Association ने

Update: 2021-05-04 12:03 GMT

मुंबई: मुंबई के पत्रकारो की चर्चित संस्था ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन ने एक बार फिर ये बता दिया की ईस्टर्न के पत्रकारों को लॉकडाउन में चिंतित रहने की जरूरत नहीं. संस्था के माध्यम से पत्रकारों को इम्युनिटी बूस्टर किट और राशन मुहैया कराये गए. इतना ही नहीं पत्रकारों को इस कोरोना काल में कैसे काम अपने आप को सुरक्षित रखकर काम करना है इसके मार्गदर्शन के लिए मुंबई के जंबो कोविड सेंटर के डीन डॉ राजेश ढेरे और वरिष्ठ पत्रकार न्यूज़ नेशन चैनल के सम्पादक सुभाष शिर्के को आमंत्रित किया गया था.

सभी को पता है भारत देश इस समय महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से गुजर रहा है चारों तरफ लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं महाराष्ट्र के लोग भी इस दूसरी लहर से जूझ रहे हैं रोजाना सैकड़ों मौतें इस कोरोना संक्रमण के कारण हो रहा है कई फ्रंटलाइन वर्कर कोविड-19 वारियर की भी मौत हो रही है ऐसे में महाराष्ट्र के पत्रकार भी जान की परवाह ना करते हुए लोगों तक खबरें पहुंचाने के लिए फील्ड पर काम कर रहे हैं लेकिन पत्रकारों की मदद के लिए बहुत कम लोग आगे आते हैं उनकी जरूरतों को बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं इसीलिए ईस्टर्न प्रेस असोसिएशन लगातार अपनी संस्था से जुड़े लोगो की ही नहीं बल्कि ईस्टर्न सबर्ब में काम करने वाले दूसरे पत्रकारों की भी मदद कर रहा है. 


संस्था के अध्यक्ष मनोज चंदेलिया ने कहा कि किसी भी पत्रकार को किसी भी प्रकार कि मदद की अगर जरूरत है तो बेहिचक फोन करें पूरी सहायता की जाएगी ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन के गठन करने का यही मकसद था और हम पत्रकारों की मदद करके संस्था के मकसद को सेवा करके पूरा कर रहे हैं

ईपीए एकमात्र ऐसी संस्था है जिसने अपनी संस्था से जुड़े कई पत्रकारों को पिछले लॉकडाउन में आर्थिक मदद भी की है जिसकी चारो और सराहना भी की गयी है क्योंकि पिछले लॉकडाउन में राशन तो मिल रहा था लेकिन बच्चो को पिलाने के लिए दूध और दवाइयों के लिए तो पैसे चाहिए और वो लाये कहा से...पत्रकारों के इसी सवाल का विचार करते हुए ईस्टर्न प्रेस असोसिएशन ने कई पत्रकारों के खाते में सीधे पैसे जमा किये.

पत्रकारों के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार नाजिया सय्यद, नवभारत से तारीक खान, एनडीटीवी के संतोष पांडे, सुभाष गिरी ,ताहिर बैग, जितेंद्र वाघमारे ,अशोक वैद्य, स्टीवन जॉन, सुभाष गिरी , अक्षय मंकनी, संदीप सिंग ,लतीफ भी मौजूद रहे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कम लोगों कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया था जिसका बाकी पत्रकार साथियों ने पालन किया।

Tags:    

Similar News