मुंबई : महाराष्ट्र के कई जिलों में आज वैक्सीन ख़त्म हो गयी है. महाराष्ट्र के आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने दो दिन पहले इसकी जानकारी दी थी कि वैक्सीन ख़त्म होने वाली है और आज कई लोगो को वैक्सीन ना होने का मेसेज आने शुरू हो गए जिसके बाद मुंबई समेत राज्यभर के कई वैक्सीन सेंटर में लोग जा रहे है ताकि किसी तरह उन्हें वैक्सीन मिल जाए
मुंबई के वैक्सीन सेंटर पर तो सुबह से ही वैक्सीन लेने वालो की लाइन लगी हुई थी लेकिन आज अंदर और बाहर वैक्सीन लेने वालो की भीड़ अचानक बढ़नी शुरू हो गयी.
महाराष्ट्र के कई जिलों में वैक्सीनेशन केंद्र भी बंद कर दिए गए हैमुंबई के गोरेगांव वैक्सीन सेंटर में सिर्फ 1300 वैक्सीन उपलब्ध है
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस बात की जानकारी दी
वैक्सीन को लेकर महाराष्ट्र में अब राजनीती शुरू हो गयी है कहा जा रहा है की
१) उत्तर प्रदेश ४४ लाख
२) मध्य प्रदेश ३३ लाख
३) हरियाणा २४ लाख
४) कर्नाटक २३ लाख
५) गुजरात 16 लाख और महाराष्ट्र के लिए
7.5 लाख वैक्सीन दी गयी है. सोशल मिडिया पर भी यही चर्चा हो रही हैकि बीजेपी की जिन राज्यों में सत्ता है वह वैक्सीन ज्यादा दी जा रही है. ट्वीटर पर #MaharashtraNeedsVaccine भी ट्रेंड कर रहा है .