लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 28 अक्टूबर तक के लिए टाली
मुंबई : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 26 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की कार्रवाई से असंतोष जताया है। और गवाहों की सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने कहा '' जल्द से जल्द गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी शोभा न दे कि वह अपने पैर पीछे खिंच रही है।
आज हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने 10 आरोपियों की गिरफ्तारी और 44 गवाहों की बात कही है। इसके अलावा कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कहा है कि वह अगली बार सुनवाई से पहले रिपोर्ट दे।
यूपी की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पैरवी कर रहे है और इस मामले की सुनवाई 3 जजों की बेंच अध्यक्षता कर रहे है जस्टिस रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली कर रहे है।