जानिए क्यों मनाया जाता है करवाचौथ

Update: 2021-10-23 10:19 GMT

पिक्चर सौजन्य : गूगल 

मुंबई : कल यानि 24 अक्टूबर 2021, रविवार के दिन करवा चौथ का महापर्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती है और उनकी लंबी उम्र की भगवान से कामना करती है। बता दे कि सुहागिन महिलाएं न केवल उपवास रखती है बल्कि सोलह श्रृंगार भी करती है, करवाचौथ सुहागिन के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति का चेहरा चाँद उदय होने पर चलनी में अपने पति का चेहरा देखती है और फिर पूजा करने के बाद पति अपने पत्नी को पानी पिलाकर उसका उपवास खत्म करता है।

पिछले साल यानि 2020 में कोविड के चलते इतने धूम धाम से नहीं मनाया गया था बाजार पूरी तरह से नहीं खुले थे। पर इस वर्ष बाजार में शॉपिंग तेजी से होती देखी जा रही है सुहागिन अपने मुताबिक करवाचौथ की जरूरत वाली सभी सामान खरीद पा रही है। करवाचौथ में सुहागिन महिलाएं मेहँदी ज्यादा से ज्यादा लगाती है क्योंकि ये बहुत शुभ होता है और इस व्रत में शिव परिवार सहित चंद्र की भी पूजा की जाती है। सुहागिन महिलाएं पूरा शृंगार कर सजती सवरती है।

मान्यता है कि करवाचौथ का व्रत सबसे पहले माँ पार्वती ने शंकर भगवान के लिए रखा था,इसी व्रत की वजह से अखंड सौभाग्य का वरदान मिला था। तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। 

Tags:    

Similar News