J&K : कारगिल एयरबेस के नक्शे समेत कई संवेदनशील दस्तावेज लगे पाकिस्तान के हाथ, सेना की उड़ी नींद...

Update: 2021-07-09 01:30 GMT

श्रीनगर : भारतीय सेना के 2 जवानों ने महज 92 हजार रुपये के लिए पूरे देश की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है। 900 के करीब संवेदनशील दस्तावेज पाक पहुंचा दिए। इसमें से 800 दस्तावेज ऐसे हैं, जिनको लेकर भारतीय सुरक्षा व सेना मंत्रालय की नींद उड़ गई है। इसकी खबर लगते ही कारगिल इलाके में भारतीय सेना ने अपनी तमाम गतिविधियों के रूट बदले हैं। इतना ही नहीं स्टाफ में भी बदलाव कर दिया गया है।

आपको बता दें कि जालंधर देहात पुलिस ने दो भारतीय सेना के जवानों को गिरफ्तार किया है। हरप्रीत 2017 में 19 राष्ट्रीय राइफल्स में भर्ती हुआ था, जिसने 18 सिख लाइट इन्फेंट्री में तैनात गुरभेज सिंह से साठगांठ तक गोपनीय दस्तावेजों को हासिल कर पाकिस्तान भेजे हैं। इस कार्य के लिए उनको केवल 92 हजार रुपये की राशि मिली है।

दरअसल, गुरभेज सिंह कारगिल में 18 सिख लाइट इन्फेंट्री में बतौर क्लर्क के पद पर तैनात था। दोपहर को 3 से लेकर 5 बजे के बीच वह हेडक्वार्टर में बिलकुल अकेला होता था। इस दौरान वह तमाम फाइलों की फोटो क्लिक कर आगे हरप्रीत सिंह को भेज देता था, जो एक एप के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पास पहुंच जाती थी। महज कुछ दिनों में ही उसने करीब 900 दस्तावेजों को पाक भेज दिया। इनमें कारगिल में बन रहे भारतीय सेना के नए एयरबेस के अलावा सेना के जवानों के ट्रेनिंग सेंटर की पूरी जानकारी थी। इसके अलावा कारगिल के आसपास सेना की टुकड़ी के ठिकाने और कार्य करने वाले ड्रोन की पूरी जानकारी थी।

भारतीय सेना के पास कारगिल में क्या तैयारियां हैं? कहां पर हवाई एयरबेस बने हुए हैं और कौन से नए तैयार हो रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी गुरभेज सिंह ने पाकिस्तान दी है। जानकारी के अनुसार, गुरभेज सिंह को 50 हजार रुपये की राशि दी गई, इससे उसका मनोबल बढ़ गया। उसने बाकायदा गोपनीय दस्तावेज की अलमारी खोलकर उसमें से फाइल निकाली और मोबाइल पर फोटो क्लिक कर आगे हरप्रीत सिंह को भेज दी।

सेना की खुफिया एजेंसी के मुताबिक 900 दस्तावेज पाकिस्तान को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 800 काफी संवेदनशील हैं। इस घटना की खबर आम होते ही भारतीय सेना ने अपने एयरबेस को बदलना शुरू कर दिया है। ट्रेनिंग सेंटर को भी बदला गया है। सेना के रूट में भी बदलाव किया गया है। ड्रोन को लेकर भी मंथन चल रहा है और उसकी दिशा बदली जा रही है।

सेना ने कारगिल में तैनात काफी स्टाफ और जवानों को बदल दिया है। एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो के हवाले से खबर है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और मामला काफी संवेदनशील और भारतीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, इसलिए वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन 900 दस्तावेज पाकिस्तान पहुंचाए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News