Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हरा पहली बार पहुंची सेमीफाइनल में
मुंबई : भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है और पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। भारत की महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया। बता दें कि महिला टीम सिर्फ तीसरी बार ओलंपिक में उतर रही है।
सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया। इस जीत की स्टार गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए। वहीं, गुरजीत कौर ने भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।
अब सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
इससे पहले भारतीय पुरुष टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। और टीम ने मेडल की उम्मीद को बरकरार रखी है।
बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन 1980 के मॉस्को खेलों में रहा था। उस वक्त भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। लेकिन अब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का चौथे स्थान पर रहना तो सुनिश्चित हो ही गया है। अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में हराते ही महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक में पदक जीतना पक्का कर लेगी।