अगले चुनाव में अगर दानवे को घर नहीं बिठाया,तो मैं अपनी बाप की औलाद नहीं: हर्षवर्धन जाधव
पुणे। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को अगर अगले चुनाव में घर नहीं बैठाया, तो मैं अपनी बाप की औलाद नहीं। इस तरह का जोरदार हमला कन्नड विधानसभा के पूर्व विधायक व दानवे के दामाद हर्षवर्धन जाधव ने किया है। अब एक बार फिर से रावसाहेब दानवे विरुद्ध हर्षवर्धन जाधव का झगड़ा सामने आ गया है।
रावसाहेब दानवे ने राजनीतिक दबाव के कारण मामला दाखिल करने का आरोप हर्षवर्धन जाधव ने किया है।. उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कहा राजनीतिक दबाव के कारण मामला दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी काँग्रेस ध्यक्ष शरद पवार भी इस बात पर ध्यान दें इस तरह का आवाहान हर्षवर्धन जाधव ने किया है। केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे. BJP के नेता हैं. महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से सांसद हैं.