महाराष्ट्र मे १ से ८ तक के बच्चों को बिना परीक्षा के किया जाएगा पास

Update: 2021-04-03 10:23 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र के शिक्षण मंत्री वर्ष गायकवाड ने कोरोना के चलते एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है शिक्षण मंत्री ने कहा है पिछले  कोविड १९ की महामारी के चलते पिछले  १ ली से ४ थी की स्कूल शुरू नहीं कर पाए लेकिन ५ वी से ८ वी तक के स्कूल शुरू किए गए .कई जगहों पर स्कूल शुरू नहीं हो पाए लेकिन ऑनलाइन  के माध्यम से १ली से ८ वी  तक के विद्यार्थियों को शिक्षा मिलती रही और बच्चो को शिक्षा से वंचित नहीं रखा गया .


Full View

राज्य में शिक्षको सभी तरीको से बच्चो को पढ़ने की कोशिश की लेकिन कोरोना के बढते आंकड़ों को देखते हुए कक्षा १ से ८ वी तक के  विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं ली जाएगी और उन्हें पास किया जाएगा और ८वी और ९वी की विद्यार्थियों के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया. 

Tags:    

Similar News