दिल्ली जा रहे तो हो तो करा लो टेस्ट, वरना हो जाओगे 14 दिन कोरन्टाइन.

Update: 2021-04-11 05:18 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है इस निर्णय के अनुसार अब दिल्ली जाने वाले पैसेंजर को महाराष्ट्र में  RTPCR  टेस्ट कराना होगा और अपनी नेगेटिव रिपोर्ट साथ में ले जानी होगी अगर बिना टेस्ट कराये पैसेंजर जाते है तो उन्हें दिल्ली उतरते ही 14 दिन कोरेन्टाइन किया जाएगा.

जबसे महाराष्ट्र सरकार ने वीकली लॉकडाउन की घोषणा की है तभी से महाराष्ट्र से बाहर जाने वालो की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है जिसमे उत्तर भारत की और जाने वाले लोगो की संख्या सबसे ज्यादा है लोग बस अपने गांव जाना चाहते है. ऐसे में दिल्ली और यूपी सरकार की चिंता बढ़ना जायज है क्योंकि ट्रेनों से जाने वालो की काफी भीड़ है ना तो सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रही है और ना ही किसी की नियम का पालन हो रहा है. यही वजह है की दिल्ली सरकार ने अब RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है िसलोइये अगर आप दिल्ली जा रहे है तो अपनी नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जाये वरना हो जायेंगे १४ दिन कोरन्टाइन.    

Tags:    

Similar News