सो जा बेटे नहीं तो गब्‍बर..अनुराग ठाकुर ने तेजस्‍वी यादव पर किया हमला

Update: 2020-10-27 13:29 GMT

सोशल media

पटना। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान 1975 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म शोले और इसके विलेन गब्‍बर सिंह की याद ताजा कर दी. ठाकुर ने कहा, 'यदि लोगों ने विपक्षी गठबंधन (महागठबंधन) को वोट किया तो आतंक और भय के राज की वापसी हो जाएगी.' दिल्‍ली में हुई हिंसा के पूर्व, इसी साल फरवरी माह में हेट स्‍पीच को लेकर सुर्खियों में आए अनुराग ठाकुर ने राज्‍य की जनता से उन लोगों से सावधान रहने की अपील की जो नरसंहार में विश्‍वास रखते हैं और जो राज्‍य को जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के युग में वापस लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'सो जा बेटे नहीं तो गब्‍बर सिंह आ जाएगा.

जिन माताओं ने बिहार में जंगल राज के दिन देखें हैं, कृपया अपने बच्‍चों, खासकर युवाओं को वोटिंग के दिन सावधानी से अपने वोट के इस्‍तेमाल के बारे में बताएं. वरना राजद तो आतंक और भय का राज चलाने वाले सत्‍ता में आ सकते हैं। फिल्‍म शोले में डाकू गब्‍बर सिंह (अभिनेता अमजद) खान ने यह डायलॉग उसका विरोध करने वालों को चेतावनी देते हुए बोला था. गब्‍बर की लाइनें इस प्रकार थीं-'यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्‍चा रात को रोता है तो मांग कहती है बेटा सो जा...सो जा नहीं तो गब्‍बर सिंह आ जाएंगा.' इस दौरान ठाकुर ने विपक्ष के महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए इसे हताश और भ्रमित बताया।

Tags:    

Similar News