ICC T20 World Cup 2021: भारत से जीता पाकिस्तान, पाकिस्तान 10 विकेट से जीता, जाने स्कोर बोर्ड

Update: 2021-10-25 04:14 GMT

पिक्चर सोर्स : गूगल 

मुंबई : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बीच पाकिस्तान की जीत हुई और भारत हार गया, बता दे 2007 में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद पाकिस्तान की छठवें मैच में जीत हुई, इसके पहले पाकिस्तान, भारत से लगातार पांचो बार हारा था, लेकिन पाकिस्तान ने बिना विकेट गवाये पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की है । यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ है । इसके साथ ही पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म और रिजवान ने बेहतरीन पार्टनरशिप का रिकॉर्ड दर्ज किया .आईसीसी वनडे में और टी20 वर्ल्ड कप की बात करे तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है और टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैचों में जीत दर्ज की है .

अगर भारत टीम की स्कोर की बात करे तो ' भारत ने 7 विकेट गवाकर 151 रन बनाया था और 152 रन का टारगेट रखा था ।

टीम इंडिया की बैटिंग

प्लेयर का नाम

(1) के एल राहुल ने 3 रन, 8 बॉल, ( 2 ) रोहित शर्मा ने 0 रन, 1 बॉल, ( 3 ) विराट कोहली (कप्तान ) ने 57 रन, 49 बॉल, 5 चौके, 1सिक्स, ( 4 ) सूर्यकुमार यादव ने 11रन, 8बॉल,1चौके,1सिक्स, ( 5 ) ऋषभ पंत ने 39 रन, 30 बॉल, 2 चौके, 2 सिक्स, ( 6 ) रविन्द्र जडेजा ने 13 रन,13 बॉल,1 चौके, ( 7 ) हार्दिक पांड्या ने 11 रन, 8 बॉल, 2 चौके, ( 8 ) भुवनेश्वर कुमार ने 5 रन , 4 बॉल, ( नॉट आउट ) रहे. ( 9 ) मोहम्मद शमी ( नॉट आउट ) रहे।

टीम इंडिया बॉलिंग

1 : भुवनेश्वर कुमार ( 3 ओवर में 25 रन दिए और शून्य विकेट लिए )

2 : मोहम्मद शमी ( 3.5 ओवर में 43 रन दिए और शून्य विकेट )

3 : जसप्रीत बुमराह ( 3 ओवर में 22 रन दिए और शून्य विकेट )

4 : वरुण चक्रवर्ती ( 4 ओवर में 33 रन दिए शून्य विकेट )

5 : रविन्द्र जडेजा ( 4 ओवर में 28 रन दिए औऱ शून्य विकेट )

वही पाकिस्तान टीम की बात करे तो ' पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट बिना गवाये 152 रन के लक्ष्य को पूरा कर जीत हासिल की, पाक टीम ने 13 बाल पहले ही मैच को जीत लिया ।

पाकिस्तान टीम की बैटिंग

मोहम्मद रिज़वान ने रन 79, बॉल 55, चौका 6, सिक्स 3, 2 )बाबर आज़म ( कप्तान ) रन 68, बॉल 52, चौके 6, सिक्स 2

पाक टीम की बॉलिंग

शाहीन अफरीदी ( 4 ओवर में 31 रन दिए और 3 विकेट लिए )

हसन अली ( 4 ओवर में 44 रन दिए और 2 विकेट लिए )

शादाब खान ( 4 ओवर में 22 रन दिए और 1 विकेट लिए )

इमाद वसीम ( 2 ओवर में 10 दिए और शून्य विकेट )

हारिस रऊफ ( 4 ओवर में 25 रन दिए और 1 विकेट लिए )

मोहम्मद हफीज ( 2 ओवर में 12 रन दिए और शून्य विकेट )


पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. भारत की तरफ से विराट कोहली का बेहतरीन पारी देखा गया .

Tags:    

Similar News