कोरोना काल में अडानी की कैसे बढ़ी 34 अरब डॉलर की संपत्ति,दुनिया के कई रईस व अंबानी भी पीछे रह गए

Update: 2021-03-13 15:30 GMT

पैसा कमाने के मामले में गौतम अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जेफ बेजोस, एलन मस्क और भारत के सबसे रईस मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2021 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है। जिससे अडानी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेसमैन बन गए हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अडाणी ग्रुप की कंपनीज के शेयरों में 50 फीसदी का भारी उछाल आया है। अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में 96 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज 90 फीसदी, अडाणी ट्रांसमिशन 79 फीसदी, अडाणी पावर, अडाणी पोर्ट और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में भी 50 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

पिछले साल अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 500 फीसदी का उछाल आया था. इसके शेयर में अब तक 12 फीसदी का उछाल आया है। अडानी की संपत्ति में हुए इजाफे के कारण देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी पिछड़ गए हैं। मुकेश अंबानी ने इस साल सिर्फ 8.1 अरब डॉलर ही कमाए हैं।

Tags:    

Similar News