15 अगस्त को की प्रेमिका की हत्या, 16 अगस्त को शरीर के किए टूकडे- टूकडे, कुछ को ठिकाने लगाया, 17 तारीख को बचा हुआ शव ठिकाने लगाने से पहले चढ गया पुलिस के हत्थे ..
औरंगाबाद, प्रेमिका की YouTuber प्रेमी द्वारा हॉरर किलिंग, हत्या के बाद WhatsApp पर लिखा- हां मैंने मारा है...;
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक शादी शुदा युवती की गला दबाकर गला हत्या कर दी है। 15 अगस्त को उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके कथित प्रेमी ने 16 अगस्त को उसके शव को कई टुकड़ों में काटा। इससे शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हत्या करने वाले आरोपी का नाम सौरभ बंडोपंत लाखे है। यूट्यूबर ने हत्या कर शव को उसने उसके ही घर में तीन दिन तक कमरे में छिपा रखा। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में सौरभ लाखे को गिरफ्तार कर लिया है।प्रेमिका की हत्या फिर व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखा- "यस आई किल्ड" हां मैंने मारा है पुलिस ने ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ और अंकिता के बीच प्रेम प्रसंग था। सौरभ वैजापुर तालुका के शिउर गांव में रहता और एक यूट्यूब चैनल के लिए काम करता था। आरोपी सौरभ शादीशुदा था और मृतक युवती जालना जिले से एमपीएससी-यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए औरंगाबाद में रह रही थी। इसी बीच दोनों की बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। बता दें कि इस हत्या की बात तब सामने आई जब आरोपी युवती का शव कमरे से बाहर निकाला। आरोपी सौरभ चार पहिया वाहन लेकर शव को बोरे में भरकर चला गया, लेकिन हड़बड़ाहट में उसने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया. इसी बीच पड़ोसियों को शव की दुर्गंध आने लगी थी। पड़ोसियों ने कमरे में जाकर देखा तो जमीन पर खून के निशान थे, पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
14 अगस्त को अंकिता श्रीवास्तव ने काफी जिद्द की सौरभ उसको घुमाने लेकर चले सौरभ व्यस्त था लेकिन अंकिता को के सामने उसकी एक नहीं चली आखिरकार उसको घुमाने के लिए लेकर जाना पड़ा दिन भर घूमने के बाद बाहर खाना खाने के बाद रातभर उसको शिऊर के गोदाम में रखा सौरभ भी उसके साथ था। सुबह सुबह दोनों तैयार होकर निकले सौरभ ने अंकिता को अपने दोस्त की गाडी से 15 अगस्त की सुबह उसके घर जाकर छोडा दिया। फिर सौरभ 8 बजे अंकिता के घर आया जहां दोनों के बीच क्या हुआ किसी को पता नहीं सौरभ ने अंकिता का गला दबाकर हत्या कर दी। सौरभ घर को बाहर से बंद करके चला गया।
16 अगस्त को सौरभ के एक दोस्त की मंगनी थी और एक दोस्त का बर्थडे था दोनों ने सौरभ को फोन करके आमंत्रित किया था। सौरभ को 16 अगस्त मंगनी वाले दोस्त ने फोन किया तो सौरभ ने उसको ज्यादा काम होने का बहाना देकर टाल दिया कहा कि बहुत ज्यादा व्यस्त है। दूसरे जन्मदिन वाले दोस्त के कार्यक्रम में पहुंचा था तो बस दो से चार मिनट में बधाई देकर सौरभ रफुचक्कर हो गया। इसके बाद वो अपने एक दोस्त से उसकी इर्टीका कार की मांग करता है और कुछ सामानों के साथ अंकिता के घर में प्रवेश करता है। जहां पर उसके पास कसाई वाला चापर होता है और वो अंकिता के शरीर को कई टुकड़े करता है। हाथ पैर और सिर दो थैली में भरकर वो कार से गांव की तरफ निकल जाता है।
17 अगस्त को सौरभ फिर अंकिता के घर जाता है दरवाजा खोलता है, दुर्गंध आने पर दरवाजा खुला छोड कर ही वापस कार में आ जाता है। इस दौरान वहां पर रहने वाली मकान मालकिन अलका गायकवाड उसको रोकने को कहती है तो वो कहता "मला वेल नही, नंतर येतो" इससे मकान मालकिन यह बात लोगों से कहती है कुछ लोग अंकिता के रूम के तरफ जाते है तो दरवाजा खुला होता है उसमें से दुर्गंध आ रही होती है। दरवाजा खोलते ही घर में खून बिखरा पडा हुआ दिखाई देता है। लोग इसकी सूचना को देते है।
पुलिस घर में प्रवेश करती है तो उसको अंकिता सिर और पैर से अलग हुआ धड़ पड़ा हुआ मिलता है जो काफी दुर्गंध दे रहा था घर में मक्खियों का अंबार लगा हुआ था। पुलिस टीम पंचनामा कर घर में पड़े शरीर के अलग धड़ को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाती है। पिछले 24 घंटों के सौरभ के फोन कॉल को ट्रेस करती है किस किस ने फोन किया क्या कारण थे थे सभी का बयान दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया है। अंकिता सौरभ पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी जिसके कारण सौरभ ने उसकी हत्या की। सौरभ ने व्हाट्सएप पर अपने दोस्त को हत्या की बात कबूलने पर यह भी मैसेज किया था कि सा.....ली सिर पर चढ़कर नाच रही थी इसलिए उसका गेम कर दिया।