चारा घोटाला मामले में लालू यादव को मिली जमानत, अब जेल से जल्द होंगे रिहा
मुंबई : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद को बड़ी राहत मिली है। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने शनिवार को उन्हें शर्तों के साथ जमानत दे दी। करीब 40 माह बाद लालू प्रसाद जेल से बाहर आएंगे। लालू की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि सीबीआई कोर्ट ने उन्हें सात साल की सजा सुनायी है। छह अप्रैल को ही 42 माह जेल में काट लिए हैं। उनकी आधी सजा पूरी हो गयी है। इस कारण उन्हें जमानत प्रदान की जानी चाहिए। कोर्ट ने लालू प्रसाद को कुछ शर्तों के साथ जमानत प्रदान कर दी।