नारायण राणे से खुश हाईकमान,अमित शाह 6 फरवरी को कोंकण दौरे पर

Update: 2021-01-30 05:00 GMT

मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को महाराष्ट्र के कोंकण के दौरे पर आ रहे हैं। कोंकण भाजपा के राज्यसभा सांसद नारायण राणे और उनके परिवार का प्रभाव वाला इलाका माना जाता है। अमित शाह यहां सिंधुदुर्ग स्थित मेडिकल कॉलेज के एक प्रोग्राम में शामिल होंगे। इससे पहले किसान आंदोलन की वजह से अमित शाह का कोंकण दौरा रद्द करना पड़ा था। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और प्रवीण दरेकर भी शामिल होंगे।

ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों में सिंधुदुर्ग समेत कोंकण के अनेक जिलों में BJP को शिवसेना के मुकाबले अच्छी जीत मिली है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी अपने कमजोर होने की बात को स्वीकार किया है। भाजपा का मानना है कि इस जीत में बड़ा योगदान नारायण राणे के नेतृत्व का है। नारायण राणे को वाई स्तर की सुरक्षा भी केंद्र सरकार की तरफ से मुहैया करवाई गई है। भाजपा में नारायण राणे की ताकत बढ़ने की भी चर्चाएं हैं।

Tags:    

Similar News