'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया' जानिए ऐसा क्यों कहा मुनव्वर फारूकी ने

Update: 2021-11-29 04:56 GMT

रविवार को बेंगलुरू पुलिस ने 'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया' जानिए ऐसा क्यों कहा मुनव्वर फारूकी ने के 'स्टैण्डअप कॉमेडी शो' को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के बीच पुलिस को इस तरह के कदम उठाने पड़े, दक्षिणपंथी संगठनों ने आरोप लगाया है कि फारूकी ने अपने एक कार्यक्रम में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया था।

बता दे कि पुलिस के इंकार करने के बाद मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बयान जारी किया और लिखा ' आज बेंगलुरू शो कैंसल हो गया है, इस कार्यक्रम के लिए 600 से अधिक टिकट बिक गई थी, अप कॉमेडियन ने आगे कहा, ''मेरा नाम मुनव्वर फारुकी है। और मेरा समय आ गया है, आप सभी शानदार दर्शक थे। अलविदा। मैंने छोड़ दिया है।'' आगे मुनव्वर ने बताया है कि पिछले दो महीने में उन्हें धमकियों के चलते अपने 12 शो कैंसिल करने पड़े। उन पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है जबकि उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं। मुनव्वर आखिरी में लिखा- नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया।

वही, मुनव्वर फारुकी इस वर्ष जनवरी में मध्य प्रदेश के इंदौर में हिन्दू देवी - देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह पर घटिया बयान बाजी करने का आरोप लगा था, इसके बाद मुनव्वर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, मुनव्वर फारुकी पर पहले भी हिन्दू देवी - देवताओं पर अपमान करने का आरोप लग चुका है। 

Full View

Tags:    

Similar News