उत्तराखंड में भारी बारिश से बाढ़ का कहर, राहत बचाव कार्य जारी

Update: 2021-10-19 04:01 GMT

 मुंबई : उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश होने से बाढ़ का कहर जारी है, नदिया तेजी बह रही है और राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। बता दे कि चमोली क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नंदाकिनी नदी में बाढ़ आ गयी है। जिसकी वजह से जलस्तर काफी बढ़ गया है और भारी बारिश से लोगो को दिक्क्तों काफी का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किया है.यह वीडियो बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास लामबगड़ नाले में फसी कार है, जिसे बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने कल यानी सोमवार को कार में सवार लोगों को बचा लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज है और कार को किस तरह रेस्क्यू कर लोगों को बचा लिया गया।

इसके अलावा सोमवार को केदारनाथ मंदिर से वापस आते वक्त भारी बारिश के कारण जंगल में फंसे 22 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ( राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ) और पुलिस ने बचाया और उन्हें गौरी कुंड नामक स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। 

Tags:    

Similar News