'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ सैफ अली खान व निर्माताओं पर FIR,लखनऊ पुलिस मुंबई में

Update: 2021-01-20 12:52 GMT



 

मुंबई। अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एक और FIR दर्ज हुई है। यह केस भाजपा विधायक राम कदम की उस शिकायत पर हुई है, जिसमें उन्होंने वेब सीरीज से जुड़े लोगों पर जानबूझकर कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया था। कदम की शिकायत पर घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता सैफ अली खान, फिल्म के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन की इंडिया कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ IPC की धारा 153 (A), 295 (A) और 505 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

तांडव के खिलाफ मुंबई में पहला केस है। इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज के निर्माण से जुड़े 5 लोगों के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था। वहां से एक टीम बुधवार को मुंबई पहुंची है। टीम ने आज मुंबई पुलिस के कमिश्नर से मुलाकात कर जांच की परमीशन मांगी है। इस टीम को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अनिल सिंह लीड कर रहे हैं। इस बीच मुंबई के अमेजन ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।पुलिस वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अपर्णा पुरोहित के ठिकानों पर जाएगी। आरोपियों से उनके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी की जाएगी। 



Full View
Tags:    

Similar News