आखिरकार BCCI ने IPL 2021 को किया सस्पेंड, खिलाड़ी कैसे Positive हो सकते है MaxMaharashtra ने अपनी खबर के जरिए पहले ही दी थी चेतावनी
मुंबई : IPL 2021 में लगातार एक के बाद एक प्लयेर पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है.क्योंकि मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद BCCI ने ये फैसला तब लिया है की आईपीएल रद्द किया जा रहा है.
आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है अब बचे हुए मैच कब और कहा खेले जायेंगे इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं गया है कोरोना के संक्रमण काल में BCCI ने मजबूत 'बायो-बबल' का हवाला दिया था जिसके बाद 29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके.
दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने जिसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत आईपीएल को सस्पेंड कर दिया.
मैक्स महाराष्ट्र ने आईपीएल के शुरू होने के पहले ही कहा था की कितना भी बचेंगे तो भी नहीं बच पाएंगे क्या थी वो खबर ये भी पढ़िए
गरीब जनता भूखी मरे तो चलेगा लेकिन IPL का आयोजन नहीं रुकेगा ! क्या यही चाहती है सरकार
https://hindi.maxmaharashtra.com/news-window/the-poor-people-will-go-hungry-but-the-ipl-event-will-not-stop-is-this-what-the-government-wants-863946