अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर भड़के फिल्म मेकर अशोक पंडित ने तंज कसा लिखा ' देश से माफ़ी मांगे '
उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य पार्टी प्रचार प्रसार करने में जोरो से दिखाई पड़ रहे है, सभी पार्टियां अपने अपने मुताबिक जनता से लुभावने वादे करती नज़र आ रही है। इसी बीच, यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, दरअसल अखिलेश यादव मध्य उत्तर प्रदेश के हरदोई में भाषण के दौरान जिन्ना का नाम लेने के बाद विवाद छिड़ गया और लोग सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे है और देश से माफ़ी मांगे ऐसी मांग कर रहे है।
अखिलेश ने जनसभा में भाषण देते हुए कहा '' सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को पकड़कर फैसले लेते थे, वह जमीन को समझ लेते थे तभी फैसला लेते थे, इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे। एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की। वो बैरिस्टर बने उन्होंने आजादी दिलाई अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वो पीछे नहीं हटे।' एक विचार धारा जिसमे पाबंदी लगाई, अगर किसी ने पाबंदी लगाई थी लौह पुरुष सरदार पटेल ने पाबंदी लगाने का काम किया था, आज वही लोग जो देश को एक करने की बात कर रहे हो हमें और आपको जाति धर्म में बांट रहे है। ऐसा अखिलेश ने कहा।
भारतीय फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा और लिखा ' समाजवाद भूले, लोहिया को भूले, सरदार पटेल की आड़ में जिन्ना तो महान बताने वाले अखिलेश यादव की सोच व सच्चाई सामने आ गई है। उन्हें अपने इस बयान के लिए देश से माफ़ी माँगनीं चाहिए।
समाजवाद भूले, लोहिया को भूले, सरदार पटेल की आड़ में जिन्ना तो महान बताने वाले @yadavakhilesh की सोच व सच्चाई सामने आ गई है। उन्हें अपने इस बयान के लिए देश से माफ़ी माँगनीं चाहिए। pic.twitter.com/Fcbz3bdAgR
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 1, 2021