Bihar:अपने जिगर के टुकड़े की लाश थैले में लेकर 3 किमी पैदल चला पिता,दारोगा पर गिरी गाज

Update: 2021-03-07 13:22 GMT

कटिहार। बिहार में एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.जिसे देख आपका दिल भी पसीज जाएगा। वायरल खबर पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया. लापरवाही के आरोप में दारोगा सहित दो पुलिसकर्मीयों को सजा दी. ये पूरा मामला कटिहार जिले के कुर्सेला का है.भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तेजू यादव 26 फरवरी को अपने बेटे हरिओम के साथ तीनटंगा गांव से नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे. गंगा पार करने के क्रम में बेटा हरिओम डूब गया. उसका क्षत-विक्षत शव तीन मार्च को कटिहार के खेरियाघाट पर मिला.

सूचना के बाद पास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पु.अ.नि राजदेव रमन (गोपालपुर थाना) और स.अ.नि नन्दलाल चौधरी (कुर्सेला थाना) द्वारा शव को अपने संरक्षण मे न लेकर पिता तेजू यादव को शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर सदर अस्पताल आने के लिए कहा. तब तेजू यादव कोई साधन नहीं मिलने पर प्लास्टिक के थैले में बेट का शव लेकर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा. इस घटनी की तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस महकमा हरकात में आया. जांच के बाद दोषी पुलिस अधिकारी पु.अ.नि राजदेव रमन (गोपालपुर थाना) और स.अ.नि नन्दलाल चौधरी (कुर्सेला थाना) को निलंबित कर दिया गया.पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

Tags:    

Similar News