378 दिन बाद किसान आंदोलन खत्म, सरकार वादे से मुकरी, तो फिर होगा आंदोलन

11 दिसंबर को घर वापसी करेंगे किसान;

Update: 2021-12-09 10:54 GMT

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के लिए लड़ रहे किसानों ने आखिरकार 378 दिन बाद किसान आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा किसान नेता दर्शनपाल सिंह, ने बताया है कि हमने फैसला किया है कि 11 दिसंबर को हमारे किसान आंदोलन स्थल से उठेंगे। किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि हम सरकार को झुकाकर वापस जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को किसान मोर्चा की फिर बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

11 दिसंबर को घर वापसी करेंगे किसान

किसानों के घर वापसी पर भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने हिंदी खबर से बातचीत में कहा कि 1 साल से ज्यादा वक़्त से जो आम लोगों को परेशानी हो रही थी वह परेशानी 11 तारीख से दूर हो जाएगी.. मोदी सरकार किसानों के साथ थी है और रहेगी..

वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले किसान एक साल से आंदोलन पर हैं ये किसी को भी अच्छा नहीं लग रहा था। सबकी यही राय थी कि आंदोलन समाप्त होना चाहिए और अब आंदोलन समाप्त हो रहा है। किसान भी यही चाहते थे। किसानों के साथ बातचीत लगातार जारी रहेगी, जो मुद्दें है उसे हल करने का प्रयास होगा।

हालांकि 15 जनवरी को एक बार फिर से स्थिति की समीक्षा बैठक होगी।

किसान नेताओं का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मांगती तो वो फिर से आंदोलन करेंगे और इस बार वो पीछे नहीं हटेंगे।

पिछले महीने 19 नवंबर गुरू पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान कर दिया था, जिसके बाद से ही आंदोलन के खत्म होने की उम्मीदें बढ़ गई थी।

उसके बाद से किसान संगठन एमएसपी और किसानों पर चल रहे केसों को वापस लेने की बात पर अड़ी हुई थी। इसके अलावा उनकी मांग थी कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।

मंगलवार को सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्तावा और आंदलोन रद्द किए जाने के बाद से ही सरकार और संगठनों के बीच बातचीत के दौर जारी थे।

जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण मांगा था।

फिर एक नए दौर की बातचीत के बाद केंद्र सरकार की ओर से गुरूवार को चिट्ठी भेजी गई। और अब संगठनों ने आंदोलन को वापस लेने का फैसला कर लिया।

Tags:    

Similar News