बदल रहा है फेसबुक का नाम, जाने क्या होगा नया नाम

Update: 2021-10-29 08:05 GMT

मुंबई : सोशल मीडिया की दुनिया में मुकाम हासिल कर चुका सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब अपने ब्रांड का नाम चेंज कर रहा है, फेसबुक नया नाम मेटा होगा, बता दे कि फेसबुक ने अपने पहले नाम को रिब्रांड कर मेटा नाम रख रहा है। जानकारी के मुताबिक फेसबुक का कहना है कि नया नाम मेटा सोशल नेटवर्किंग का भविष्य होगा। ऐसा फेसबुक का मानना है।

फेसबुक पर इस समय 291 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है इस एप लोग वीडियो देखते है, वीडियो अपलोड करते है। फेसबुक एप को आज के समय में दुनिया भर में बिज़नेस के माध्यम से भी यूज़ किया जाता है। इस एप पर लोग वीडियो लाइव कर अपने बातों को दुनिया भर के सामने रखते है।

अगर फेसबुक यूजर्स की बात करे तो केवल भारत में 34 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है, उसके बाद अमेरिका में 20 करोड़, इंडोनेसिया में 14 करोड़, मेक्सिको 9 करोड़ के लगभग और ब्राजील में 13 करोड़ आस पास है। अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है।

फेसबुक की इनकम की बात करे तो यूजर्स के अलावा विज्ञापन से तक़रीबन 98 प्रतिशत की कमाई होती है। 

Tags:    

Similar News