5 राज्यों में चुनाव के दौरान नफरत वाले भाषणों पर Facebook सख्त

Update: 2021-03-31 13:06 GMT

मुंबई। Facebook ने 5 राज्यों में हो रहे चुनाव के दौरान गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के अपने प्रयास के तहत नफरत वाले भाषण समझे जाने वाली सामग्री के प्रसार को घटाने समेत कई कदम उठा रहा है। अपने ब्लॉग में फेसबुक ने लिखा है कि उसने भारत और दुनियाभर के चुनावों से सबक सीखा है और वह तमिलनाडु, बंगाल, असम, केरल और पुडुचेरी में चुनावों के दौरान नफरत भरे भाषण एवं दुष्प्रचार को रोकने और मतदाताओं का दमन खत्म करने के लिए कदम उठा रहा है। इस सोशल मीडिया कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा कि Facebook उन अकाउंट से सामग्री के वितरण को अस्थायी रूप से घटा देगा जिन्होंने हाल ही में कंपनी की नीतियों का बार-बार उल्लंघन किया है। '' हम स्वीकार करते हैं कि कुछ इस प्रकार की सामग्रियां होती हैं।5 राज्यों में चुनाव के दौरान नफरत वाले भाषणों पर Facebook हुआ सख्त

जैसे नफरत भरे भाषण, जिनसे तत्काल ऑफलाइन नुकसान पहुंच सकता है.. इन राज्यों में समस्या पैदा करने वाली सामग्री के फैलने के जोखिम तथा चुनाव या उससे पहले हिंसा फैलने की संभावना को कम करने के लिए हम उन सामग्री के वितरण को काफी घटायेंगे जिन्हें हमारी प्रौद्योगिकी नफरत भरे भाषण, हिंसा और उकसाने वाले भाषण के रूप में पहचान करती है। Facebook भारत में अपने मंच पर नफरत भरे भाषण से निपटने के अपने तौर तरीके को लेकर अतीत में आलोचना का शिकार हो चुका है। Facebook, उसकी ग्रुप कंपनियों - व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है। 

Tags:    

Similar News