एकनाथ खडसे का भाजपा को राम राम, 23 को एनसीपी की घड़ी बांधेंगे

Update: 2020-10-21 09:20 GMT

फाइल photo

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता एकनाथ खडसे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, एकनाथ खडसे फडणवीस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। एकनाथ खडसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उद्धव ठाकरे ने खडसे का महाविकास अघाड़ी में प्रवेश की जानकारी का स्वागत किया है. दो दिन पहले ही महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि एक नाथ खड़से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा था, ''मुझे विश्वास है कि एकनाथ खड़से, जो एक वरिष्ठ नेता हैं, भाजपा में बने रहेंगे। २३ अक्टूबर को एनसीपी में जाएंगे।

कोई अगर पार्टी छोड़ता है तो मुझे इस्तीफा भैजता है क्योंकि मैं प्रदेश का अध्यक्ष हूं. मुझे अभी तक किसी भी बड़े या छोटे नेता का इस्तीफा नहीं मिला है.महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ हफ्ते से ऐसी खबरें थीं कि एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में खडसे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. इस बात से नाराज खडसे ने देंवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. खडसे ने कहा था कि कुछ लोग मेरा राजनीतिक करियर खत्न करना चाहते हैं.

Tags:    

Similar News