एकनाथ खडसे को हुआ कोरोना, दो दिन पहले बेटी भी हुई थी संक्रमित

Update: 2020-11-19 14:02 GMT

फाइल photo

मुंबई। भाजपा छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए एकनाथ खडसे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। गुरुवार को एक संदेश जारी कर उन्होंने इसका खुलासा किया है। इससे पहले उनकी बेटी रोहिणी खडसे और उनकी पोती भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए सारा स्पेशियलिटी अस्पताल, जलगांव में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए खडसे ने कहा,'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पिछले 6 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना का टेस्ट करवाना चाहिए। आगे के इलाज के लिए मैं मुंबई जा रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाएं मेरे साथ हैं और मैं जल्द वापस आऊंगा।' महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार, सांसद सुनील तटकरे, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले, सहकारिता मंत्री बाला साहेब पाटिल, मंत्री अशोक चव्हाण, असलम शेख, उदय सावंत, जितेंद्र अह्वाड, धनंजय मुंडे, संजय बंसोड़ और अब्दुल सत्तार भी संक्रमित हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News