पुणे : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के करीबी के यहां ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह ईडी ने छापा अजीत पवार के करीबी जगदीश कदम के यहां मारा है। जानकारी के मुताबिक जगदीश कदम, अजीत पवार के चचेरे भाई है और दौंड चीनी मिल के निदेशक है। ईडी ने पुणे में स्थित जगदीश कदम के घर तलाशी ली है।
प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) के मुताबिक तलाशी महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक धोखाधड़ी के संबंध में है, ईडी ने इस साल जुलाई में महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक घोटाले मामले में एक शुगर मील ( चीनी मील ) को सीज किया था. सीज के बाद ईडी ने नाम का खुलासा नहीं किया था, सूत्रों के मुताबिक यह चीनी मील जगदीश कदम का ही बताया जा रहा है।