शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक के लोनावाला रिसॉर्ट पर ईडी-सीबीआय का छापा, सरनाईक की बढ़ी मुश्किले !

Update: 2021-05-18 10:06 GMT

मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है. ईडी और सीबीआई ने लोनावला में प्रताप सरनायक के 'डेला रिसॉर्ट' में छापेमारी की है. फिलहाल ये कार्रवाई चल रही है कारवाही खत्म होने के बाद पता चलेगा की आखिर छापेमारी का क्या कारण है।

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर प्रताप सरनाइक के लापता होने की बात कही थी.



पहली बार जब प्रताप सरनाइक को ईडी के दफ्तर मे बुलाया गया था उसी वक्त से अटकले लग रही थी कि प्रताप सरनाइक की गिरफ़्तारी हो सकती है। और अब ईडी की छापेमारी से एक बार फिर इस तरह की चर्चाओ ने जोर पकड़ लिया है।

आख़िर मामला क्या है?

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने सरनाइक के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी की है. मुंबई और ठाणे में कई जगहों पर छापेमारी की गई है।

टॉप सुरक्षा कंपनी के प्रमोटर विधायक प्रताप सरनाइक पर ब्रिटेन से मुंबई में विदेशी धन की हेराफेरी का संदेह है। सरनाइक के बेटे के घर पर भी छापेमारी की गई थी सरनाइक के बेटे विहांग से भी सात घंटे तक पूछताछ की गई थी।



Tags:    

Similar News