शिरडी साईं बाबा की आरती में हुए शामिल आदित्य ठाकरे, संवाद यात्रा से लोगों का समर्थन मिलना जारी है, जगह जगह हजारों में लोगों का हुजूम

पैठण विधानसभा क्षेत्र में जब पहुंची शिव संवाद यात्रा बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम इस जनसमर्थन विश्वास के साथ अपनी यात्रा जारी रखते हैं कि ऐसा प्यार और आशीर्वाद हमारे साथ बना रहेगा!;

Update: 2022-07-24 02:50 GMT

अहमदनगर: 'शिव संवाद' यात्रा के दौरान शिरडी में हुई सभा को भारी बारिश में भी शिवसैनिकों का शानदार प्रतिसाद मिला! युवा सेना अध्यक्ष और विधायक आदित्य ठाकरे ने श्री साईं बाबा की समाधि का दौरा किया। संस्थान श्री साईं बाबा की समाधि पर जाने के बाद आदित्य ठाकरे का शिरडी संस्थान के उपाध्यक्ष अधिवक्ता जगदीश सावंत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत, ट्रस्टी राहुल कनाल, अधिवक्ता सुहास अहेर, अविनाश दंडवते, सचिन गुजर, जयवंतराव जाधव, महेंद्र शेल्के, डॉ. एकनाथ गोंदकर द्वारा स्वागत किया गया। शिरडी साईं बाबा की आरती के बाद आदित्य ठाकरे के संवाद यात्रा का एक पडाव, संवाद यात्रा निरंतर जारी है......

शिवसेना छोड़कर जो लोग गए उन गद्दारों को क्या कुछ नहीं दिया था? सत्ता, पद, अधिकार सब कुछ देने के बाद भी राक्षसी प्रवृत्ति लोगों ने पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से दगा किया। उन्हें मुख्यमंत्री पद से नीचे उतार दिया। मानवता पर आघात करने वाले इन लोगों ने गद्दारी की है। अब ऐसे लोगों के लिए बगावत, विद्रोह जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बगावत व विद्रोह यह सत्य के लिए किया जाता है। इसलिए ऐसे शब्दों का प्रयोग इन गद्दारों के मुंह पर शोभा नहीं देता। सूरत-गुवाहाटी में मौज किया। गोवा में नाच-गाना कर हंगामा मचाया और नियम के खिलाफ सरकार लेकर आए, गद्दारों के सहारे बनी यह अवैध सरकार गिरने वाली ही है। ऐसा विश्वास शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने व्यक्त किया।

क्रेन से पहनाया गया स्वागत में आदित्य ठाकरें को 5 कुंटल का हार

शनिवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की `शिव संवाद यात्रा' के दौरान औरंगाबाद से संभाजीनगर बनने वाले जिले में भगवामय माहौल था। आदित्य ठाकरे का `शिव संवाद यात्रा' का तूफान यहां देखने को मिला। गद्दार विधायक संदीपान भुमरे के पैठण विधानसभा क्षेत्र में आदित्य ठाकरे के विचारों को सुनने के लिए शिवसैनिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके इस तूफानी दौरे में स्थानीय नेताओं द्वारा शिव पदयात्रा निकाली गई और ५०१ किलो का हार पहनाकर आदित्य ठाकरे का जबरदस्त स्वागत किया। जगह-जगह फूल बरसाए गए, कई स्थानों पर उनके काफिले को रोककर दमदार स्वागत हो रहा था। आदित्य ठाकरे को अपार जनसमर्थन उनके शिव संवाद यात्रा के दौरान मिल रहा है।


जिन लोगों को पार्टी सब कुछ दिया उन्हीं लोगों ने किया भरोसे का कत्ल

विशाल सभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने गद्दारों की पोल खोलते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किए गए काम को पूरे विश्व में सराहा गया। लेकिन उन पर इन गद्दारों ने आरोप लगाए, जिसमें एक पैसे की भी सच्चाई नहीं है। जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का ऑपरेशन हुआ था तब ये लोग षड्यंत्र रचने में योजना को अंजाम दे रहे थे और गद्दार संदीपान भुमरे इनमें सबसे आगे था। उद्धव ठाकरे जी को कोरोना हुआ तब ये लोग मानवता और निष्ठा को ताक पर रखकर सूरत पहुंच गए, इसके बाद गुवाहाटी, गोवा सब घुमकर आए। इसलिए इनके मुंह से बगावत, विद्रोह जैसे शब्द शोभा नहीं देते हैं, उन्होंने गद्दारी की है यह गद्दार है। इन्होंने अगर बगावत की होती तो सामने आते यह कायर गद्दार महाराष्ट्र के बाहर जाकर किसी शरण में रहकर तोते के जैसा बोल बोल रहे थे।

पार्टी छोड़कर जाने वाले गद्दार विधायकों के प्रति मेरे मन में कोई राग नहीं

`शिव संवाद यात्रा' के दौरान पत्रकारों से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं कभी भी इस विषय पर को लेकर आक्रामक नहीं हुआ नही मेरे मन में इन लोगों के प्रति मलाल है न कोई कोई द्वेष नहीं है। हां मैं दुखी जरूर हूं। जिसे मैंने `मातोश्री' पर देखा, जिनको हमने अपना परिवार समझा, जिसकी हर इच्छा को हमने पूरा किया, जिनके लिए हमने रात दिन एक करके चुनाव प्रचार किया और उन्हीं लोगों ने गद्दारी की फिर ये अपने लोग थे क्या? ऐसा प्रश्न मेरे मन में उठता है। इसका दुख ज्यादा होता है। संवाद यात्रा निरंतर जारी है आदित्य का गद्दारों पर हमला जारी है। मुंबई में शिवसेना की शाखाओं पर पहले दस्तक देकर मुंबई को सुरक्षित कर लिया है शिवसेना के युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में संवाद से समर्थन जारी है।



Tags:    

Similar News