कोरोना के चलते राहुल गांधी ने की पश्चिम बंगाल की सभी रैलियां रद्द

Update: 2021-04-18 07:45 GMT

मुंबई : देशभर मे कोरोना के आकडे रोज नई ऊंचाइया छू रहे है  पिछले 24 घंटे मे  भारत में  कोरोना के 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसे देखते हुए अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं। उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की है। राहुल ने सभी राजनेताओं को सलाह देते हुए लिखा कि वे ऐसे हालात में बड़ी जनसभाएं करने का अंजाम सोच लें। 



 राहुल गांधी ने सुबह भी एक  ट्वीट क‍िया था जिसमे लिखा था  "बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।


राहुल गांधी के इस ट्वीट की जमकर सराहना हो रही है क्योंकि बीजेपी के सभी बड़े नेता और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार मे व्यस्त है ऐसे मे हर कोई राहुल के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कह रहा है की प्रधानमंत्री ने भी खुद इस बात पर विचार करना चाहिए।

अब ये राहुल गांधी का राजनीतिक स्टंट है या जनता के लिए सहानुभूति ये तो जनता ही तय करेगी  क्योंकि पश्चिम बंगाल में जिस तरह भीड़ नजर आ रही है अगर चुनाव ख़त्म होते ही ये भीड़ अगर संक्रमित नजर आये तो इसका दोष किसे दिया जाए ये भी सोचना होगा. 


Tags:    

Similar News